चंडीगढ़, 8 दिसंबर। कांग्रेस के विधायकों ने भर्ती घोटाले (recruitment scam) का आरोप लगाते हुए इसकी जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में करवाने की मांग की है।
(Alleging recruitment scam, Congress MLAs have demanded an investigation under the supervision of the sitting judge of the High Court.)
कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल इस सिलसिले में राज्यपाल से भी मिला और ज्ञापन दिया।
इससे पहले विधायक दल की एक बैठक विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupender Singh Hooda) के नेतृत्व में हुई।
इसमें विधानसभा के आगामी सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर रणनीति तैयार की गई।
कांग्रेस ने recruitment scam के मुद्दे पर कही यह बात
विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी।
उन्होंने recruitment scam भर्ती घोटाले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में करवाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि HPSC का डिप्टी सेक्रेटरी अकेले इतने बड़े भर्ती घोटाले को अंजाम नहीं दे सकता।
भर्ती माफिया ने परचून की दुकान पर सामान की तरह नौकरियों को बेचा है।
लेकिन, अभी तो सिर्फ दुकान का सेल्समैन ही पकड़ा गया है, उसका मालिक पकड़ा जाना बाकी है।
हुड्डा ने कहा कि सबसे पहले एचपीएससी, HSSC के चेयरमैन व सदस्यों को सस्पेंड किया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इसको लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा गया है।
recruitment scam की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
ज्ञापन में साल 2004 में चयनित HCS (एचसीएस) अफसरों का मुद्दा भी उठाया गया।
कहा गया कि इस मामले में अनियमितताओं के बावजूद चुन-चुन कर नियुक्तियां दी गई।
ये नियुक्तियां सतर्कता विभाग की जांच रिपोर्ट की अवहेलना करके की गई थी।
हुड्डा ने कहा कि इस मामले की भी गहनता से जांच होनी चाहिए।
विधायक दल की बैठक बनी यह रणनीति
हुड्डा ने बताया कि विधायक दल कई मुद्दे सदन में उठाएगा।
इनमें एचएसएससी-एचपीएससी भर्ती घोटाले को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
डीएपी व यूरिया की किल्लत, कानून-व्यवस्था की खस्ता हालत जैसे मुद्दे भी उठाए जाएंगे।
यूनिवर्सिटीज की भर्तियों में हस्तक्षेप, भर्तियों में देरी जैसे मसले भी उठाए जाएंगे।
इसके अलावा कांग्रेस विभागों में खाली पड़े पदों का मुद्दा भी उठाएगी।
बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, जलभराव समेत अलग-अलग मुद्दों पर काम रोको और स्थगन प्रस्ताव लाएंगे।
किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग भी पार्टी करेगी।
शहीद हुए किसानों के परिवारों को मुआवजा और नौकरी की मांग को एकबार फिर सदन में उठाया जाएगा।
हुड्डा ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी चिंता जाहिर की।