चंडीगढ़, 8 जुलाई। हरियाणा सरकार ने ‘ग्रुप-सी’ व ‘ग्रुप-डी’ की नौकरियों के लिए आयोजित किए जाने वाले ‘कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट’ के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दी है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया था कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से ‘ग्रुप-सी’ व ‘ग्रुप-डी’ की जो नौकरियां भरी जाएंगी, उनके लिए एक ‘कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट’ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस टैस्ट हेतु www.onetimeregn.haryana.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए पहले 30 जून, 2021 अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी, जिसको आज बढ़ाकर 31 अगस्त, 2021 कर दिया गया है।