चंडीगढ़। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हरियाणा में कोरोना संक्रमितों व ऑक्सीजन ले जाने वाली गाड़ियों में Free ईंधन मुहैया करवाने की पेशकश की है।

रिलायंस इंडस्ट्री ने ये बड़ी पहल ठीक उस समय की है जब प्रदेश के शहरों के साथ-साथ गांवों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
इस सिलसिलेमें रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (आरबीएमएल) ने हरियाणा के सभी 22 जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखकर अपने रिटेल आउटलेट्स के विवरण के साथ Free ईंधन की पेशकश की है।

इसमें बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत आपातकालीन सेवा वाहनों को प्रति वाहन 50 लीटर पेट्रोल या डीजल प्रति दिन मुफ्त दिया जा रहा है।
यह सुविधा उन वाहनों के लिये है जो रोगियों या ऐसे व्यक्तियों जिन्हें क्वारंटाइन सुविधाओं तक पहुंचना हो, उन्हें ले जा रहे हों।
साथ ही ऐसे वाहनों को भी यह सुविधा मिल रही है जो ऑक्सीजन ले जाते हैं ।