लुधियाना, 27 अक्टूबर। VAT के हजारों केस रद्द कर पंजाब के कारोबारियों को राहत दे दी गई है।
पंजाब में उद्योगपतियों व कारोबारियों के करीब 40 हजार केस रद्द करने की घोषणा हुई है।
यह घोषणा चौथे प्रगतिशील निवेशक सम्मेलन के दौरान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने की।
इस तरह कारोबारियों के खिलाफ 2014-15, 2015-16 व 2016-17 से जुड़े VAT के 40 हजार मामले रद्द होंगे।
हालांकि इस तरह के मामलों की संख्या 48,000 है।
सत्तारूढ़ कांग्रेसी सरकार का यह फैसला चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
VAT के बकाया से जुड़े मामले में ये भी मिलेगी राहत
कुल बकाया टैक्स देनदारी का सिर्फ 30 प्रतिशत जमा करवाने की पेशकश कर शेष मामले भी निपटाए जाएंगे।
सीएम ने ऐलान किया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान टैक्स देनदारी का सिर्फ 20 फीसदी जमा करवाना होगा।
बाकी 80 फीसदी अगले साल तक जमा करवाना होगा।
सीएम ने कहा कि यह राहत कारोबारियों को उपयुक्त माहौल देगी।
उन्होंने कहा कि उद्योग को बेहतर कनेक्टिविटी के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।
सीएन ने हलवारा (लुधियाना) में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे का 15 नवंबर को नींव पत्थर रखने की घोषणा की।.
उन्होंने कहा कि कहा कि हवाई अड्डा आठ महीनों में तैयार हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार उद्यमियों को हर संभव सहयोग करेगी।
इस कड़ी में GST और VAT के बिना हुए मुल्यांकन की इजाजत दे दी गई है।
अब व्यापारियों को आबकारी अफसरों के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसी तरह मीडियम स्केल इंडस्ट्री के लिए बिजली कनेक्शन पर फिक्स्ड चार्ज भी आधे हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के इंडस्ट्रीयल फोकल प्वाइंट को भी अपग्रेड करेगी।
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही सीएलयू के प्रोसेस को सरल बनाएगी।
उन्होंने कहा कि इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी नियमों को आसान किया गया है।
सरकार कारोबारियों, उद्यमियों को इस तरह का माहौल देगी ताकि वे निश्चित होकर अपना व्यवसाय कर सकें।