चंडीगढ़, 3 नवंबर। पंजाब पुलिस में non punjabis (गैर पंजाबियों) की भर्ती का मामला तूल पकड़ गया है।
डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मामले पर रिपोर्ट तलब कर ली है।
पंजाब के डीजीपी से 7 दिन में रिपोर्ट तलब की गई है।
यह मामला मुख्य विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) ने उठाया था।
आप इस मुद्दे को उठाते हुए पिछली सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती रही है।
non punjabis की पुलिस में भर्ती का मुद्दे पर आप है हमलावर
विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा पिछले दिनों इस मुद्दे को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी उठा चुके हैं।
उनका तर्क है कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है जबकि non punjabis को पुलिस में नौकरी मिल जाती है।
इस तरह पंजाब के युवाओं को अपने ही राज्य में न्याय नहीं मिल पा रहा है।
मामला सुर्खियों में आया तो अब पंजाब सरकार इस मुद्दे पर एक्शन मोड पर आ गई है।
डिप्टी सीएम रंधावा जिनके पास गृह विभाग भी है, उन्होंने इसका तुरंत नोटिस लिया है।
उन्होंने डीजीपी से पिछले कुछ समय के दौरान पुलिस में भर्ती पर रिपोर्ट मांग ली है।
रंधावा ने इसे गंभीर मामला करार दिया और कहा कि मामले पर जांच बनती है।
गृह मंत्री रंधावा ने कहा कि राज्य सरकार इस समूचे मामले की तह तक जाएगी।
यदि इस भर्ती प्रक्रिया में कोई अनियमितता पाई गई तो उसी हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।