चंडीगढ़, 5 अक्टूबर। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत आज जिला संगरूर के मूनक में तैनात राजस्व पटवारी अमरीक सिंह को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त राजस्व पटवारी को संगरूर जिले के गांव बल्लरां के निवासी वकील सिंह द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर काबू किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी जमीन के इंतकाल की दरख्वास्त दी थी लेकिन, उक्त पटवारी उससे काम करने के बदले 15,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था और सौदा 10,000 रुपये में तय हुआ।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी पहले ही 5,000 रुपये ले चुका था और बाकी पैसे मांग रहा था।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त पटवारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया।
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।