नई दिल्ली, 22 सितंबर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय खेल व युवा मामलों एवं सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ AIIMS (बिलासपुर) को लेकर रिव्यू मीटिंग की।
नड्डा ने इस मौके पर कहा कि बिलासपुर AIIMS के बनने से हिमाचल के स्वास्थ्य जगत को बहुत बड़ी ताक़त मिलेगी।
सिर्फ हिमाचल ही नहीं पूरे उत्तर भारत के लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलेगी।स्वास्थ्य के साथ साथ रोज़गार के नए मौक़े मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि बिलासपुर AIIMS का काम बहुत तेज़ी से चल रहा है।
2022 में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस ये संस्थान पूरे उत्तर भारत को सौगात के रूप में मिल जायगा।