चंडीगढ़, 7 जुलाई। जूनियर ड्राफ्ट्स्मैन (सिविल, मकैनिकल और आर्कीटैक्चरल) के 659 खाली पदों को सीधी भर्ती अधीन भरने के लिए पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड ने विज्ञापन जारी कर दिया है।
बोर्ड के चेयरमैन रमन बहल ने बताया कि ड्राफ्ट्समैन के पदों के लिए बोर्ड द्वारा 15-01-2021 को जारी विज्ञापन के द्वारा जूनियर ड्राफ्ट्स्मैन (सिविल, मकैनिकल और आर्किटेक्चर) के 547 पदों की सीधी भर्ती संबंधी आवेदनों की मांग की गई थी।
चेयरमैन ने बताया कि इन पदों की भर्ती संबंधी उच्च योग्यता रखने वाले कई उम्मीदवारों द्वारा पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अलग-अलग रिट पिटीशन दाखिल करके मांग की गई थी कि उच्च योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को भी इन पदों के लिए योग्य माना जाये। जिसको हाईकोर्ट द्वारा स्वीकृत कर लिया गया।जिस कारण 15-01-2021 को जारी विज्ञापन संख्या 2 ऑफ 2021 को 30 जून को एक विज्ञापन जारी करके वापस ले लिया गया था।उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट आदेश के अनुसार बोर्ड द्वारा पंजाब सरकार के अलग-अलग विभागों से प्राप्त माँग पत्रों के सम्मुख जूनियर ड्राफ्ट्स्मैन (सिविल, मकैनिकल और आर्कीटैक्चरल) के 659 खाली पदों को सीधी भर्ती अधीन भरने के लिए विज्ञापन के द्वारा बोर्ड की वैबसाईट www.sssb.punjab.gov.in पर योग्य उम्मीदवारों से तारीख़ 08 जुलाई से 22 जुलाई शाम 5.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदनों की माँग की गई है।इस भर्ती का विस्तृत नोटिस और संपर्क करने के लिए फ़ोन नंबर /ईमेल आदि बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।बहल ने बताया कि यह भर्ती बोर्ड द्वारा बहुत जल्द सम्पन्न कर ली जायेगी।