मंडी, 20 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिवालसर को नागरिक अस्पताल में अपग्रेड करने व पुलिस चौकी का दर्जा बढ़ाकर पुलिस थाना करने की घोषणा की है।
जय राम ठाकुर ने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के रिवालसर में जनसभा संबोधित करते हुए ये घोषणाएं की। इसके अलावा भी कुछ अन्य घोषणाएं की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी ने पूरे विश्व में विकासात्मक गतिविधियों को बुरी तरह से प्रभावित किया है परन्तु इस संकट के बावजूद प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि राज्य में कोई भी व्यक्ति ऑक्सीजन एवं दवाओं इत्यादि की कमी के कारण उपचार से वंचित न रहने पाए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस महामारी से निपटने के लिए उठाए गए कदमों को केंद्र स्तर पर भी सराहा गया है। राज्य ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को कोविड टीकाकरण की पहली खुराक लगाने का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की है।
मुख्यमंत्री ने रिवालसर क्षेत्र की आंशिक रूप से सम्मिलित बस्तियों के लिए 44 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास तथा दो करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले घौड़नाला से छजवाहन सड़क मार्ग का भूमि पूजन भी किया।