चंडीगढ़, 17 जुलाई। हरियाणा मेंसड़कों के ढांचागत तंत्र के विकास को गति देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) से संबंधित अनेक सड़क परियोजनाओं का कार्य अब तेज गति से किया जाएगा। केंद्रीयसड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में बीतीदेर शाम हरियाणा से संबंधित सड़क परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। हरियाणा के मुख्यमंत्रीश्री नायब सिंह सैनी व केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रासहित केंद्र व प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए।
बैठक में खेड़की दौला टोल प्लाजा को हटाने,कुरुक्षेत्र के लिए नया रिंग रोड तैयार करने तथा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को फरीदाबाद-बल्लभगढ़बाइपास से कनेक्टिविटी देने को लेकर मोहना से संबंधित मामले पर सार्थक चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश की विभिन्न मांगों को ध्यानपूर्वकसुना और उन पर शीघ्र ही आगामी कार्यवाही का आश्वासन दिया।
प्रदेश में बन सकते है बर्ड पार्कऔर मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बैठक में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि नेशनलहाईवे के समीप बर्ड पार्क बनाने की योजना की संभावनाएं तलाशी जाएं। इसके लिए चार एकड़जमीन की आवश्यकता है। ये बर्ड पार्क बड़े स्तर पर बनाएं जाएगें और इन्हें तैयार करनेकी जिम्मेवारी एनएचएआई उठाएगा। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि सड़क किनारे मल्टी मॉडल लॉजस्टिक पार्कबनाने की भी योजना है।
सड़कों के निर्माण के लिए सैनी ने सुझाए उपाय
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सुझावदेते हुए कहा कि सड़कों के निर्माण के लिए शहरों से निकलने वाले कचरे व बिजली संयंत्रोंसे निकलने वाली राख का अधिक उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग कीपरियोजनाओं में मिट्टी संबंधी कार्यों के लिए हरियाणा सरकार के पोर्टल पर आवेदन कियाजा सकता है और मिट्टी की उपलब्धता को पूरा किया जाएगा।
इन सड़क परियोजनाओं को मिलेगी गतिमुख्यमंत्री ने बताया कि इस बैठक में रोहतक-जींद चार मार्गीयराजमार्ग, जींद-गोहाना चार मार्गीय राजमार्ग, दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस-वे, अंबाला-कालाअंबराजमार्ग, जगाधरी-ताजेवाला राजमार्ग, जलबेहरा-शाहाबाद राजमार्ग, भिवानी-हांसी राजमार्ग,भारतमाला परियोजना के तहत बरेली-लुधियाना कॉरिडोर के छ: मार्गीय अंबाला-शामली राजमार्ग,अंबाला और करनाल शहरों के रिंग रोड, अंबाला-कोटपुतली कॉरिडोर में चार मार्गीय इस्माइलाबाद-अंबालाराजमार्ग, पिंजौर बाइपास आदि निर्माणाधीन सड़क परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की समीक्षा हुई। जिनपरियोजनाओं का कार्य 90 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है उनका निर्माण अगले तीन से चारमहीने में पूरा हो जाएगा।
कुरुक्षेत्र में बाईपास बनाये जाने पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र में बाईपासबनाया जाना समय की आवश्यकता है और बाईपास बनने से शहर में यातायात का दबाव कम होगा।अभी कुरुक्षेत्र में बाईपास न होने से स्थानीय रोड पर ट्रैफिक अधिक रहता है। केन्द्रीयमंत्री श्री नितिन गडकरी ने तत्काल एनएचएआई के अधिकारियों से इस पर रिपोर्ट उपलब्धकराने के निर्देश दिए।
बैठक में पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिवआनंद मोहन शरण, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, मुख्यमंत्री के प्रधानसलाहकार (शहरी विकास) डी.एस.ढेसी, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए)के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ए. श्रीनिवासन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूदरहें।