चंडीगढ़, 29 अक्टूबर। Road Safety पंजाब के स्कूल व कॉलेजों के सिलेबस में शामिल होगा।
यह घोषणा पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने की है।
उन्होंने कहा कि वे Road Safety को टॉप प्रायोरिटी देते हैं और इसके लिए कदम उठाएं जाने चाहिए।
उन्होंने 14 नवंबर को ‘No challan day’’ मुहिम चलाने के निर्देश भी दिए।
No challan day मुहिम के दौरान होगा यह सब
इस मुहिम के दौरान लोगों को traffic rules के लिए जागरूक किया जाएगा।
इस दौरान over speeding करने वाली vehicles को रोका जाएगा।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों (Drinking Driving) आदि को Road Safety संबंधी पम्फलेट व बैच दिए जाएंगे।
मुहिम के दौरान over loading गाड़ियों को रोका जाएगा।
बिना Helmet टू व्हीलर चलाने व बिना seat belt पहने गाड़ी चलाने वालों को भी रोका जाएगा।
इन लोगों को traffic rules और रोड सेफ्टी के महत्व पर जानकारी दी जाएगी।
Road Safety के लिए सभी जिलों में तैयारी करने के निर्देश
मंत्री ने सभी ब्लॉकों, जिलों और बड़े शहरों में 14 नवंबर को शुरु की जाने वाली Road Safety मुहिम पर तैयारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जोर दिया कि Road Safety को स्कूल व कॉलेजों के सिलेबस का हिस्सा बनाया जाए।
मंत्री ने यह भी कहा कि छात्रों का मुल्यांकन रोड सेफ्टी सामग्री के आधार पर ग्रेड से किया आए।
उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में स्कूल, उच्च और तकनीकी शिक्षा विभागों को पत्र जारी किया जाए।
मंत्री ने बताया कि 14 नवंबर को ‘‘No challan day’’ सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक मनाया जाएगा।
इस दौरान आम लोगों में रोड सेफ्टी के लिए हैलमेट बांटे जाएंगे।
retro reflective tapes आदि भी लगाए जाएंगे।
मंत्री ने सड़कों पर पैदल चलने वालों व साइकिल चलाने वालों के लिए भी साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में पंजाब के लगभग सभी जिलों से विधायकों और यूथ कांग्रेस के नेताओं समेत महिला कांग्रेस नेता शामिल हुए।