क्वार में विकास के रास्ते खुले
रोहड़ू, 22 सितंबर। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला जिले के रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के दूर-दराज क्वार में 7.02 करोड़ रुपये लागत की विकास परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं।
 
इस मौके पर क्वार में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने डोडरा क्वार में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का उप-मंडल खोलने, डोडरा में जल शक्ति विभाग का कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग स्थापित करने, जिस्कून सड़क के लिए 20 लाख रुपये तथा क्षेत्र की पांच पंचायतों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रति पंचायत 15 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
ठाकुर ने कहा कि डोडरा क्वार क्षेत्र के लोगों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के अन्तर्गत लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे और इस बारे में सभी औपचारिकताएं शीघ्र ही पूरी कर ली जाएंगी।
उन्होंने कहा कि चांशल क्षेत्र को नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत स्की और शीतकालीन खेल गंतव्य के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को गति मिलेगी और यहां के लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल में सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के समान विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
उन्होंने कहा कि पिछले लगभग डेढ़ साल का कार्यकाल कोरोना महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित होने के बावजूद प्रदेश सरकार राज्य के लोगों की विकास की आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल रही है।