रूपनगर, 16 नवंबर। Rupnagar जिले में खरीफ-2021 दौरान ‘फाल आर्मीवॉर्म’ नाम के कीड़े के कारण मक्का की फसल के हुए नुक्सान का मुआवजा जल्द ही दिया जाएगा।
Rupnagar की DC सोनाली गिरी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि खराब हुई फसल पर एक रिपोर्ट Revenue Department को भेजी गई है।
उन्होंने बताया कि किसानों के हितों को सामने रखकर रूपनगर में विशेष गिरदावरी करवाई गई है।
Rupnagar के इन इलाकों में खराब पाई गई crops
श्री चमकौर साहिब, रूपनगर, श्री आनंदपुर साहिब, नंगल व नूरपुर बेदी के इलाके के गांवों में मक्का की फसल खराब मिली।
डीसी ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार 101 गांवों के किसानों की फसल को नुकसान हुआ है।
इसके तहत 3,42,40,597 रुपए की सहायता के लिए पंजाब सरकार को पत्र भेजा गया है।
गिरी ने बताया कि Rupnagar जिला प्रशासन किसानों के हितों के लिए वचनबद्ध है।
उन्होंने कहा कि नुकसान की भरपाई के लिए Punjab Government से 3.42 करोड़ रुपए की मांग की गई है।
उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि सरकार से पैसा जल्द मिल जाएगा।
compensation राशि मिलने पर प्रभावित किसानों के आधार लिंक्ड bank account में transfer कर दी जाएगी।