चंडीगढ़, 4 जून। यूं तो Sarkari Scheme (‘हरियाणा सरकार की योजनाएं’) कई किस्मों की हैं लेकिन, किसान और खेत में काम करने वाले मजदूरों के लिए एक योजना और भी है जिसमें काम के दौरान अगर एक्सीडेंट हो जाता है तो पीड़ित परिवार को Financial Assistance मिलेगी।
योजना के तहत पीड़ित को 37 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक की मदद दी जाती है।
क्या है Sarkari Scheme ?
इस Sarkari Scheme का नाम Mukhya Mantri Kisan Evam Khetihar Mazdoor Jiwan Suraksha Yojna (मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर जीवन सुरक्षा योजना) है और ये किसानों और खेतीहर मजदूरों के लिए है।
ये वो तबका है जो 24 घंटे खेत में काम करता है और इस दौरान हादसों का अंदेशा बना रहता है।
ऐसे में अगर परिवार के कमाऊ सदस्य की अकाल मौत हो जाए तो पूरे परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाता है।
इस संकट को दूर करने के लिए ही Haryana Government की Sarkari Scheme list में Mukhya Mantri Kisan Evam Khetihar Mazdoor Jiwan Suraksha Yojna भी चलाई जा रही है।
किन लोगों के लिए है हरियाणा सरकार की योजना ?
किसान और खेतीहर मजदूर अगर खेती के कार्यों के दौरान खेतों, गांवों, मार्किट यार्ड तथा
ऐसे स्थानों से आते-जाते समय कोई व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो जाता है
तो इस योजना के तहत मार्किट कमेटी की तरफ से पीड़ितों को वित्तीय सहायता दी जाती है।
इस योजना में हरियाणा सरकार देगी इतने पैसे
योजना के तहत दुर्घटना के दौरान मौत होने पर 5 लाख रुपये,
रीढ़ की हड्डी टूटने या स्थायी अशक्तता होने पर 2,50,000 रुपये,
दो अंग भंग होने पर या स्थायी गंभीर चोट होने पर 1,87,500 रुपये की सहायता दी जाती है।
इसी प्रकार, एक अंग भंग होने या स्थायी चोट लगने पर 1,25,000 रुपये, पूरी उंगली कटने पर 75 हजार रुपये,
आंशिक उंगली भंग होने पर 37 हजार रुपये की राशि मार्किट कमेटी के माध्यम से दी जाती है।
कैसे ले सकते हैं Government Scheme का फायदा ?
मृत्यु के मामले में आर्थिक सहायता के लिए दावा करने के लिए पुलिस रिपोर्ट व पोस्टमार्टम का होना जरूरी है।
अशक्तता की स्थिति में प्रमाण पत्र व अंग हानि होने की स्थिति में
शेष बचे हुए अंग की फोटो कॉपी दावे के साथ प्रस्तुत की जानी चाहिए।
इसके अलावा, आवेदक को दुर्घटना के दो महीने के अन्दर संबंधित मार्किट कमेटी के सचिव को आवेदन करना होगा।
http://www.hsamb.org.in/sites/default/files/documents/English-book-yojna.pdf