प्रेम गर्ग ने आज के सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फ़ैसले को बताया
आप सीनियर नेता प्रेम गर्ग ने आज के सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फ़ैसले को बताया कि ये सत्य की जीत हुई। और झूठे का हुआ मुँह काला। आज माननीय सुप्रीम कोर्ट में दिखा दिया कि भारत में संविधान ही सर्वोपरि है।और अनिल मशीह ने जो 8 वोट धोखे से इनवैलिड की थी। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने उनको वैद्य माना और अब आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप टिट्टा का मेयर बनना तय हुआ है। हमारी यह माँग कि भाजपा को देश से माफ़ी माँगनी चाहिए।