Results approved of 27 posts of Fisheries Officer and 160 posts of Clerk (Legal) - Raman Behl

चंडीगढ़, 27 जून। पंजाब सरकार के कार्यालय डायरेक्टर शिक्षा विभाग (सेकेंडरी एजूकेशन) में स्कूल लाइब्रेरियन के पदों के लिए परीक्षा 18 जुलाई होगी। 

यह जानकारी अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड पंजाब के चेयरमैन रमन बहल ने दी। 

चेयरमैन बहल ने विस्तार में जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।  

लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के काउंसलिंग के दौरान शैक्षिक दस्तावेज चेक करने के उपरांत योग्य पाए जाने वाले उम्मीदवारों की सिफारिशें विभाग को नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए कर दी जाएंगी।

बहल ने बताया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार की निष्पक्षता, पारदर्शिता और घर-घर रोजग़ार की नीति पर पहरा देते हुए बोर्ड द्वारा परीक्षा में आधुनिक तकनीक जैसे जैमर, बायोमैट्रिक, वीडियोग्राफी आदि की मदद ली जाएगी और भर्ती केवल मैरिट के आधार पर ही की जाएगी।

By admin