शिमला, 24 सितंबर। हिमाचल में 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए 27 तारीख से स्कूल खुल जाएंगे।
यह फैसला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
इसके अलावा यह भी तय किया यह भी तय किया गया कि 10वीं और 12वीं के छात्र सप्ताह में सोमवार, मंगलवार और बुधवार जबकि 9वीं और 11वीं के छा6 वीरवार, शुक्रवार और शनिवार को स्कूलों में रहेंगे। 8वीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास और परीक्षाएं जारी रहेंगी।
बैठक में पार्ट-टाइम मल्टी टास्क वर्कर पाॅलिसी 2020 के प्रावधानों के अनुसार उच्चतर और प्रारम्भिक शिक्षा विभागों के तहत शैक्षणिक संस्थानों में बहुउद्देशीय कार्यकर्ताओं के 8000 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया है।
इस नीति के अनुसार एक शैक्षणिक वर्ष में 10 महीनों के लिए 5625 रुपये प्रतिमाह मानदेय इन बहुउद्देशीय कार्यकर्ता को प्रदान किया जाएगा।
मंत्रिमण्डल ने राज्य में जेबीटी और सी एण्ड वी अध्यापकों के अंतर जिला स्थानांतरण के लिए स्थानान्तरण नीति में संशोधन करने का निर्णय लिया।
इसके तहत दूसरे जिले में ट्रांसफर के लिए निर्धारित मौजूदा कार्यकाल को 13 वर्ष से घटाकर पांच वर्ष किया गया है, जिसमें अनुबंध अवधि भी शामिल है।
इसमें तीन प्रतिशत कोटे को बढ़ाकर पांच प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में आउटसोर्सिंग पर रखे गए आईटी अध्यापकों के मानदेय में एक अप्रैल, 2021 से 500 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य में क्षतिग्रस्त क्रैश बैरियरों को बदलने/रख-रखाव की नीति को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना का नाम परिवर्तित कर मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना करने का निर्णय लिया गया।