चंडीगढ़, 7 सितंबर। अखिल भारतीय सिविल सेवा की राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल, हॉकी तथा कबड्डी प्रतियोगिता (महिला/पुरुष) में हिस्सा लेने के लिए हरियाणा राज्य की टीमों का चयन 10 सितंबर, 14 व 15 सितंबर तथा 10 व 11 सितंबर को विभिन्न स्थानों पर किया जायेगा।

इस संबंध में खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि खिलाड़ियों के चयन के लिए वालीबाल (महिला/पुरूष) का ट्रायल 10 सितंबर को द्रोणाचार्य स्टेडियम, जिला कुरुक्षेत्र में किया होगा।

इसी प्रकार, हॉकी ( पुरुष) का ट्रायल 14 सितंबर को, हॉकी प्रतियोगिता(महिला) का ट्रायल 15 सितंबर को हॉकी एस्ट्रोटर्फ हाबडी, जिला कैथल में, कबड्डी (पुरुष) का ट्रायल 10 सितंबर को तथा कबड्डी (महिला) का ट्रायल 11 सितंबर को भीम स्टेडियम जिला भिवानी में होगा।

उन्होंने बताया कि सभी विभागों व कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को चयन स्पर्धा भाग लेने के लिए प्रात: 10 बजे तक निर्धारित स्थान पर आना होगा।

केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड की हिदायतों के अनुसार इस प्रतियोगिता में बोर्ड, कॉर्पोरेशन,  पुलिस विभाग, बिजली बोर्ड तथा एचएसआईडीसी के अधिकारी व कर्मचारी हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य की ओर से वालीबाल, हॉकी तथा कबड्डी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन करने के लिए नोडल अधिकारी व संबंधित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कमेटी बनाकर करेंगे।

उन्होंने बताया कि टीम के चयन हेतु प्रशिक्षकों की भी ड्यूटियां लगाई गई हैं।