नई दिल्ली, 6 अगस्त। दिल्ली के कैंट इलाके में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में शुक्रवार को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए चल रहे धरने में भी शिरकत की।
कुमारी सैलजा ने इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिल्ली में नौ साल की मासूम के साथ हैवानियत के बाद हत्या बेहद शर्मनाक है। दिल्ली में कानून-व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की जरूरत है। पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए और मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। पीड़ित परिवार को इंसाफ मिले, बच्ची को इंसाफ मिले।
कुमारी सैलजा ने कहा कि यह घटना दिल को दहला देने वाली है। इस मामले में पीड़ितों को डराया गया, दबाया गया है। गरीब लोग आज कहां जाएं। न्याय देने की बजाय पीड़ितों को ही थाने में बैठा दिया गया। पुलिस थाने में बच्ची के माता-पिता के साथ जो व्यवहार हुआ, वह बेहद ही शर्मनाक है। उनके साथ मारपीट की गई। रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। आज भाजपा सरकार के राज में अपराधियों में डर नाम की कोई चीज नहीं है। जब पुलिस ही पीड़ितों के साथ ऐसा व्यवहार करेगी तो अपराधियों में डर कैसे रहेगा? सरकार को अपनी आंखें खोलनी चाहिए। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
कुमारी सैलजा ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में बेटियां घर से निकलने में भी डरने लगी हैं। बेटियों को कब सुरक्षित वातावरण मिलेगा? यह महाजंगलराज नहीं तो और क्या है? इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच हो और ऐसे जघन्य अपराध करने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ललितेशपति त्रिपाठी, दिल्ली कांग्रेस महासचिव राजकुमार इंदौरिया, एडवोकेट सुनील कुमार, हरियाणा कांग्रेस एससी डिपार्टमेंट के कार्यकारी चेयरमैन सतीश बंधु, हरियाणा कांग्रेस एससी डिपार्टमेंट के प्रदेश कन्वीनर अशोक टांक, राजस्थान युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सतवीर अहलोरिया, मुकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।