हरियाणा के उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि शिक्षा विकास की धुरी होती है
चण्डीगढ़, 19 फरवरी – केन्द्रीय भारी उद्योग और ऊर्जा राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश सरकार ने विकास कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
हरियाणा के उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि शिक्षा विकास की धुरी होती है। उन्होंने गर्ल स्कूल के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर का भी आभार जताया है।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर और श्री मूलचंद शर्मा आज बल्लभगढ़ में राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बहुमंजिला इमारत के उद्घाटन अवसर पर आमजन को संबोधित कर रहे थे। यह भवन लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। बेटियों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए सुसज्जित डीलक्स 7 लैब्ज़ और एक लाइब्रेरी भी बनाई गई है।
श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आज बल्लभगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र सहित तमाम विकास कार्यों के साथ लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने का काम किया गया है।
श्री मूलचंद शर्मा ने कहा बेटियों को शिक्षा देने वाला बल्लभगढ़ में यह प्रदेश का पहला गर्ल स्कूल है। इस स्कूल में कक्षा पहली से करीब 4000 बेटियां शिक्षा ले रही है। उन्होंने कहा कि बेटियों को बेहतर सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह स्कूल बनाया गया है।
श्री मूलचंद शर्मा ने इस अवसर पर की घोषणा की है कि बल्लभगढ़ विधानसभा के सेक्टर-23 में बनाए जाने वाले को-ऐड कॉलेज का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा। वहीं फतेहपुर बिल्लौच सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के नाम रखवाने की भी घोषणा की है।