चंडीगढ़, 10 नवंबर। पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने विभाग में घोटाले की परते खोलने के लिए SIT बनाने की घोषणा की है।
वडिंग ने यह जानकारी यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की।
विभाग की सफाई में जुटे मंत्री ने पिछले कुछ सालों से चल रहे गड़बड़झाले पर आंकड़े भी पेश किए।
उन्होंने कहा कि घोटाले की जांच SIT करेगी और दोषी नेता व अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा।
मंत्री ने कहा कि, सरकारों-बस माफिया के नापाक गठजोड़ से 14.5 साल में करीब 6600 करोड़ का loss हुआ।
वडिंग ने जोड़ा कि ‘‘लूटने के मामले में ‘‘राज नहीं सेवा’’ वालों ने अहमद शाह अब्दाली को भी मात दी’’ है।
उल्लेखनीय है कि मंत्री इन दिनों विभाग को दीमक की तरह चाट रहे तत्वों को निशाने पर लिया हुआ है।
मंत्री का दावा है कि इस अभियान के चलते विभाग को अब रोजाना 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की आमदनी हो रही है।
उन्होंने दावा किया कि यह उपलब्धि टैक्स चोरों व बिना पर्मिट वाले बस ऑपरेटरों पर नकेल कसने से मिली है।
पिछले दो महीनों में PRTC की आमदनी 39.01 करोड़ और पंजाब रोडवेज़ की आमदनी 34.15 करोड़ रुपए थी।
वडिंग ने कैप्टन अमरिंदर व अकालियों को लपेटा
मंत्री वडिंग ने आंकड़ों को पेश करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह व अकालियों को भी घेरा।
उन्होंने कहा, अकाली-भाजपा शासन व कैप्टन अमरिंदर की समझौतावादी सरकार के चलते मोटा नुकसान हुआ।
वडिंग ने आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर की समझौतावादी सरकार ने बस माफिया से छिपकर याराना निभाया।
उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी राशि से अपनी जेबें भरने वाले कभी भी लोक हितैषी नहीं हो सकते।
वडि़ंग ने कहा कि ‘‘राज नहीं सेवा’’ वाले शिरोमणि अकाली दल ने लूटने के मामले में अहमद शाह अब्दाली को भी मात दी।
मंत्री ने कहा, यदि गैर-कानूनी वृद्धि वाले पर्मिट 2012 से 2021 के अरसे के दौरान रद्द होते तो 1380 करोड़ खजाने में आते।
राजा वडिंग ने कहा कि इस तरह कुल 6580 करोड़ रुपए का चूना सरकार को लगा।
यह सब बस माफिया से सांठ-गांठ वाले राजनीतिज्ञों और माफिया गठजोड़ द्वारा अपनी जेबों में डाली गई।
उन्होंने कहा कि अगर इतने पैसे खजाने में आते तो नई बसें आतीं और विभाग का कायाकल्प हो जाता।
SIT खोलेगी विभाग में घोटाले की परतें
मंत्री वडिंग ने विशेष तौर पर कहा कि इस घोटाले की जांच SIT बनाकर की जाएगी।
जांच में दोषी पाए जाने वाले हर शख्स, चाहे वह कोई नेता हो या अधिकारी, को बख़्शा नहीं जाएगा।

