चंडीगढ़, 4 अगस्त। पंजाब सरकार राज्य में चल रही विभिन्न समाज कल्याण योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के इरादे से pension योजनाओं समेत विभिन्न समाज कल्याण योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए गांव स्तर पर स्पेशल कैंप लगाएगी।
यह आदेश पंजाब की कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने दिए हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सामाजिक कल्याण स्कीमों को योग्य लाभार्थियों तक पहुँचाने के लिए वचनबद्ध है।
इसी उद्देश्य से 17 अगस्त को गांव स्तर पर विशेष कैंप लगाए जाएं।
उन्होंने आंगनवाड़ी सर्विस स्कीम के अधीन आंगलवाड़ी वर्करों और हैल्परों की खाली पड़े पदों को भरने के लिए विभाग की तरफ से की जा रही कार्यवाही में और तेज़ी लाने के हुक्म दिए।
मंत्री ने पेंशन योजनाओं का रिव्यू करते हुए सभी जिलों में पीएफएमएस सिस्टम के द्वारा अदायगी को जल्द लागू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सिपडा स्कीम के तहत दिव्यांगजनों के लिए सरकारी बिल्डिंगों में दाखिले को आसान बनाने की दिशा में किए जा रहे कामों में और तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस स्कीम के पहले पड़ाव के अधीन 143 सरकारी बिल्डिगों में दाखि़ले के लिए रैंप बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने साथ ही ज़िला सामाजिक सुरक्षा अफसरों को सरकारी बिल्डिगों में भी रैंप बनाने सम्बन्धित प्रस्ताव भेजने के आदेश दिए।