चंडीगढ़, 11 जनवरी। हरियाणा में एमडी या एमएस doctors के स्पेशलिस्ट कैडर पद सृजित किए जाएंगे।
(Specialist cadre posts of MD or MS doctors will be created in Haryana.)
हरियाणा के CM Manohar Lal ने doctors की इस पुरानी मांग पर सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि अब डॉक्टरों को कोई प्रशासनिक काम भी नहीं दिया जाएगा।
डॉक्टर्स अब अपनी विशेषता में ही प्रेक्टिस कर मरीजों के इलाज पर ध्यान देंगे।
doctors की कमी पूरा करने को यह कदम उठा रही सरकार
अब सरकार एक्सपर्ट्स के लिए एक विशेष सब कैडर बनाएगी।
जिन्हें एडवाइजर या सीनियर एडवाइजर के रूप में नॉमिनेट किया जाएगा।
पहले MBBS Qualification और MD/MS योग्यता वाले डॉक्टर एक ही कैडर में होते थे।
स्पेशलिस्ट कैडर पोस्ट बनने से ये डॉक्टर अपने काम पर और फोकस कर सकेंगे।
विशेषज्ञ कैडर के रूप में डॉक्टरों को अब पीएचसी के बजाए बड़े अस्पतालों में तैनात किया जाएगा।
इससे उनकी प्रमोशन जल्दी होगी।
इससे doctors की प्रतिभा का भी सही सदुपयोग हो सकेगा।
कुल मिलाकर हरियाणा सरकार के इस फैसले से मरीजों को भी बहुत फायदा होगा।
क्योंकि उन्हें अच्छे एक्सर्ट doctors से इलाज मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा संकट की स्थिति में समाज में डॉक्टरों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।