माछीवाड़ा साहिब, 6 जनवरी। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने साफ किया कि पंजाबियों ने कभी भी देश के लिए बलिदान करने में झिझक नहीं दिखाई और हमारी देशभक्ति पर सवाल उठाना बंद होना चाहिए।
(CM Charanjit Singh Channi made it clear that Punjabis never hesitated to make sacrifices for the country and questioning our patriotism should stop.)
उन्होंने यह बाद पीएम नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से उठे विवाद पर कही।
चन्नी ने कहा कि सच ये है कि रैली स्थल पर सिर्फ 700 लोग ही पहुंचे थे।
जिसने पीएम को अपने कदम पीछे मोडऩे के लिए मजबूर किया।
पीएम की सुरक्षा का बहाना बनाकर दोष हमारी सरकार पर मढ़ दिया गया – चन्नी
बाद में पीएम की सुरक्षा को खतरे का बहाना लगाते हुए दोष हमारी सरकार पर मढ़ दिया गया।
चन्नी ने कहा, ‘‘पीएम रैली से 5 दिन पहले एसपीजी ने लैंडिंग स्पॉट, रैली स्थल और तमाम सुरक्षा विवरण ले लिए थे।
परन्तु बाद में पीएम के काफिले ने अचानक जमीनी रास्ता पकड़ ली, जोकि एसपीजी द्वारा क्लियर किया गया था।’’
सीएम ने कहा, यदि पीएम को कोई खतरा है तो हर देशभक्त पंजाबी देश-भक्त अपना खून बहाने को तैयार है।
उन्होंने दोहराया कि पंजाब के बलिदानों को देखते हुए हमारी देशभक्ति पर सवाल उठाना बंद होना चाहिए।
मुख्यमंत्री चन्नी ने पंजाब विरोधी ताकतों को राज्य को बदनाम करना बंद करने के लिए कहा।
उन्होंने सवाल किया कि पीएम के आस-पास ख़ुफिय़ा तंत्र क्या कर रहा है।
क्या उन्होंने पीएम की सुरक्षा के लिए किसी भी तरह की खतरे की संभावना महसूस की थी।
चन्नी ने पंजाब विरोधी ताकतों को बदले की भावना वाली राजनीति से दूर रहने की नसीहत भी दी।
इससे पहले चन्नी ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री चरण कंवल साहिब माछीवाड़ा साहिब में मत्था टेका।
उनको हैड ग्रंथी हरपाल सिंह और मैनेजर सरबदयाल सिंह द्वारा सिरोपाओ देकर सम्मानित किया गया।
उनको श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी की एक पेंटिंग भी दी गई।