चंडीगढ़, 10 सितंबर। हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. टी.वी.एस.एन.प्रसाद ने आज हरियाणा विधानसभा के आम चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा पड़ोसीराज्यों के साथ चुनाव को लेकर अंतर-राज्यीय सीमा पर समन्वय के लिए बुलाई गई बैठकके दौरान राज्य में व्यापक चुनाव तैयारियों और कानून व्यवस्था की स्थिति कीजानकारी दी।
बैठक के दौरान डॉ.प्रसाद ने बताया कि चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक प्रदेश में कुल 14 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादकपदार्थ, नकदी व कीमती वस्तुएं जब्त की गई हैं। जब्त किए गएसामान में 10.45 लाखरुपये की नकदी, 2.44 लाख लीटर शराब, 436.55 लाख रुपये की 2,079 किलोग्राम ड्रग्स, 30.5 किलोग्राम कीमती धातु और 134.98 लाख रुपये मूल्य काअन्य कीमती सामान जब्त किया है।
मुख्य सचिव ने बताया किकानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पूरे राज्य में 435 उड़न दस्ते और 377 स्टेटिक सर्विलांस टीमें (एस.एस.टी.) गठित कीगई हैं। इसके अतिरिक्त, अवैध पदार्थों, बिना लाइसेंस वाले हथियारों और आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों कीआवाजाही को रोकने के लिए सीमा बिंदुओं पर 133 अंतरराज्यीयनाके स्थापित किए गए हैं। हरियाणा में शराब, ड्रग्स और अन्यअवैध वस्तुओं की तस्करी को रोकने के लिए अतिरिक्त 140अंतरराज्यीय नाके भी लगाए गए हैं।
डॉ. प्रसाद ने बताया किहरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति शांतिपूर्ण और पूरी तरह से नियंत्रण में है।सुरक्षाबलों के लिए रसद और आवास व्यवस्था के समन्वय के लिए प्रत्येक जिले मेंडीएसपी रैंक के नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणापुलिस ने 96 बिनालाइसेंस वाले हथियार और 113 कारतूस जब्त किए हैं। इसके अलावा,चुनाव की घोषणा के बाद से 176 घोषित अपराधी,129 बेल जंपर और 210 वारंट वाले व्यक्तियों कोगिरफ्तार किया गया है।
डॉ. प्रसाद ने कहा किचुनाव से 48 घंटेपहले किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को हरियाणा में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी,ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके।उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़ औरपंजाब जैसे पड़ोसी राज्यों के साथ लगती अंतर-राज्यीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जारही है और 133 अंतर-राज्यीय नाके लगाए गए हैं ताकि कोई भीआपराधिक तत्व या अनधिकृत सामग्री हरियाणा में प्रवेश न कर सके।
बैठक में हरियाणा केमुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल,पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, अतिरिक्तमुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा, सीआईडी के अतिरिक्तपुलिस महानिदेशक आलोक मित्तल, आबकारी एवं कराधान आयुक्तअशोक मीणा तथा पुलिस और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।