चंडीगढ़, 28 फरवरी। Ukraine में फंसे हुए पंजाब के 500 छात्रों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह चिंतित हैं और उन्होंने इस सिलसिले में पीएम नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है।
अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से मांग की कि वे इन छात्रों को सुरक्षित वापस लेने में व्यक्तिगत तौर पर दखल दें।
उल्लेखनीय है कि Ukraine में जंग छिड़ी हुई है और युक्रेन व रूस की सेनाएं आमने-सामने हैं।
Ukraine मामले में पंजाब सरकार नहीं गंभीर – अमरिंदर सिंह
अमरिंदर ने कहा कि जंग प्रभावित Ukraine के अलग-अलग हिस्सों में पंजाब के करीब 500 छात्र फंसे हुए हैं।
लेकिन, पंजाब सरकार इस मामले में गंभीर नहीं नजर आ रही है।
पंजाब सरकार ने बेशक कंट्रोल रूम बना दिया है पर अबतक किसी नोडल ऑफिसर को नियुक्त नहीं किया है।
उन्होंने पंजाब सरकार से एक नोडल अफसर लगाने को कहा जो केद्र से कॉर्डिनेट कर सके।
उन्होंने कहा कि युक्रेन ने चिंताजनक खबरें सामने आ रही हैं।
वहां फंसे छात्र बंकरों व मैट्रो स्टेशनों में रहने को मजबूर हैं।
इसके अलावा वहां मौसम की भी गंभीर परेशानी है।
अमरिंदर ने कहा कि हालांकि केंद्र वहां फंसे लोगों को लाने के लिए सराहनीय प्रयास कर रहा है।
उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इन इन प्रयासों को और तेज किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वह Ukraine में बने हालातों की गंभीरता को समझ सकते हैं।
लेकिन उन्हें भरोसा है कि हमारी सरकार हर छात्र और व्यक्ति को सुरक्षित वापस लाएगी।

