चंडीगढ़, 28 मई। हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर स्कूलों में Summer vacations 15 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है।
अब छात्रों की 15 जून तक छुट्टियां रहेंगी जबकि एक जून से टीचरों और अन्य नॉन टीचिंग स्टाफ को 50 फीसदी के अनुपात में स्कूल आना होगा।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि टीचरों और अन्य नॉन टीचिंग स्टाफ की 50 फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए स्कूल के मुखिया द्वारा रोस्टर बनाया जाएगा।
Summer vacations के दौरान स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।
सभी स्कूलों के मुखिया और प्रभारी को स्कूलों में टीचरों और अन्य नॉन टीचिंग स्टाफ की रोस्टर के अनुसार हाजिरी को यकीनी बनाना होगा।
स्कूल आने वाले स्टाफ को कोविड-19 के संबंध में 30 अप्रैल को जारी हिदायतों का पालन करना होगा
इससे पहले 22 अप्रैल को राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 31 मई तक गर्मियों की छुट्टियां की घोषणा की गई थी।
मंत्री कंवरपाल ने बताया कि उपस्थिति के दौरान टीचरों को स्कूलों के जरूरी शैक्षणिक और प्रशासनिक काम निपटाने होंगे।
इनमें रिपोर्ट कार्ड का अध्ययन एवं वितरण, परीक्षा परिणाम रजिस्टर संबंधित कार्यों को अपडेट करना, सेक्शन या हाउस का गठन करना, दाखिलों से संबंधित औपचारिकताएं पूरी करना तथा विभाग के एमआईएस पर अपडेट करना, ड्रॉपआउट की होने की आशंका वाले छात्रों के अभिभावकों से कॉन्टैक्ट करना और पारस्परिक आदान-प्रदान से पाठ्य-पुस्तकों का वितरण सुनिश्चित करना आदि काम शामिल हैं।