कैबिनेट मंत्री ने 8 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 4 जलघरों का उद्घाटन किया
चंडीगढ़, 17 नवंबर – हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री ने श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि ‘जल जीवन मिशन‘ के तहत ‘हर घर नल से जल‘ पहुंचाने वाला हरियाणा देश का पहला बड़ा राज्य बन गया है। प्रदेश में लगभग 29 लाख घरों में ‘नल से जल‘ पहुंचाया गया है। जब से घरों में नल से पानी मिल रहा है, तब से लोगों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है और उनके स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ है।
विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली शुक्रवार को टोहाना विधानसभा क्षेत्र के चार गांवों में नहरी आधारित जलघरों के उद्घाटन करने के बाद ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री ने लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नहरी आधारित जलघर का गांव भोडी, गुल्लरवाला, रसूलपुर, व दमकौरा में उद्घाटन किया।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए विशेष रूप से काम किए जा रहे हैं। हर घर शुद्ध जल पहुंचे, इसके लिए पानी की सप्लाई को सुदृढ़ किया जा रहा है। नए जलघरों का निर्माण भी मांग के अनुरूप हो रहा है। उन्होंने कहा कि ‘हर घर नल से जल‘ योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी 6803 गांवों के लगभग 30 लाख घरों में ‘नल से जल‘ उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘जल जीवन मिशन‘ के तहत ‘हर घर जल और ‘हर घर नल‘ पहुंचाने की मुहिम चलाई हुई है।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने गांव रसूलपुर में बनने जा रहे मेडिकल कॉलेज को इलाके की ‘तकदीर और तस्वीर‘ बदलने वाला प्रोजेक्ट बताया। श्री बबली ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के बनने से यहां स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि होगी, दूर दराज से विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने आएगें। इससे व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, हजारों नए रोजगार सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि लगभग 900 करोड़ से भी अधिक की लागत वाले इस प्रोजेक्ट पर जल्दी कार्य शुरू होगा।
किसानों से फसल विविधीकरण को अपनाने का आह्वान करते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि गिरता भूमि जलस्तर चिंता का विषय है। किसान कम पानी की लागत से तैयार होने वाली फसल बोएं। इसके लिए सरकार भी किसानों को प्रोत्साहन दे रही है। उन्होंने कहा कि हमें कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाली फसलों को अपनाना होगा।