चंडीगढ़, 19 फरवरी। हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाए जाने के विजन को पूरा करने में युवाओं की अहम भूमिका होगी। इसलिए अधिकारी कौशल योजनाओं के तहत ज्यादा से ज्यादा युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने के पाठ्यक्रम में शामिल करवाएं। हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य भी ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया करवाना है। इसी दिशा में सरकार अथक प्रयास कर रही है।
वे आज यहां युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता व श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, दुधौला (पलवल) विभाग के अधिकारियों की बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सक्षम योजनाएं, ड्रोन दीदी योजना, प्रधानमंत्री किसान कल्याण निधि योजना को धरातल पर पहुंचाने की पहल करनी होगी। आज हरियाणा की युवा शक्ति खेल एवं कौशल विकास में निरंतर आगे बढ़ रही है। ड्रोन दीदी व लखपति दीदी केंद्र सरकार की अनूठी योजनाएं हैं।
इन योजनाओं का लाभ हरियाणा की महिलाओं को भी मिले, इसके लिए सरकार ने ड्रोन दीदी तैयार करने की रूपरेखा तैयार की है। आज हरियाणा की महिलाएं ड्रोन पायलट बन रही हैं और कृषि में कीटनाशक छिड़काव में अहम भूमिका निभा रही हैं। ड्रोन दीदी योजना के तहत सरकार ने आठ लाख रुपये की कीमत वाले ड्रोन खरीदने के लिए सब्सिडी की भी प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि वे हर महीने इन योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक करेंगे।
मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में आईटीआई में स्किल सेंटर और पांच जिलों में यूथ हॉस्टल का निर्माण कराए जाने की योजना बनाई जा रही हैं। आईटीआई में मल्टीपर्पज हाल का भी निर्माण करवाया जाएगा। इसी तरह से जिला स्तर पर यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हर जिले में 8 से 10 हजार युवा भागीदारी करेंगे।
उन्होंने कहा कि गुरु-शिष्य सम्मान योजना भी अहम है। इसके तहत 25 हजार युवाओं को ट्रेनिंग दी जएगी। इसके जरिये युवाओं की प्रतिभा में निखार आएगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईटीआई के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाने के लिए अधिक से अधिक कंपनियों, औद्योगिक इकाइयों से संपर्क करें। कितने युवाओं को रोजगार मिला है, उनका रिकॉर्ड भी तैयार किया जाए। वे इसका जल्द ही रिव्यू भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि आगामी पांच साल में प्रदेश में ब्लॉकों में 26 आईटीआई खोली जाएंगी, ताकि युवाओं को स्किल ट्रेनिंग लेने में दिक्कत न आए। इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।
बैठक में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।