विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज जिला फरीदाबाद के भुआपुर गांव कार्यक्रम आयोजित हुआ
फरीदाबाद, 1 जनवरी – हरियाणा के विधायक श्री राजेश नागर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार की प्रमुख योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस यात्रा का लक्ष्य इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लाभार्थियों तक पहुँचाने का है। देश व प्रदेश के वंचित लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार द्वारा सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। विधायक श्री नागर आज सोमवार को जिला फरीदाबाद के भुआपुर गाँव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित कर थे।
विधायक श्री राजेश नागर ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए लाभार्थियों से सरकार की योजनाओं के बारे में प्रतिक्रिया ली। उन्होंने कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का विकास कर उसे समाज की मुख्यधारा में शामिल करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को हमारा संकल्प – विकसित भारत की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पेंशन बनाने के कार्य को शुरू करके पेंशनधारकों को कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति दिलाने का कार्य किया है।