पंचकूला, 7 अक्तूबर। एक ईंट शहीद के नाम अभियान टीम ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर अभियान के बारे में अपडेट दिया।
अभियान के संयोजक संजीव राणा और पंचकूला जिला के संयोजक संत राम शर्मा ने अभियान की गतिविधियां साझा की।
इस पर राज्यपाल ने शहीदों के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के लिए टीम की सराहना करते हुए कहा कि टीम को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
संयोजक संजीव राणा ने बताया कि यह अभियान बिना सरकार की आर्थिक मदद के लोगों के सहयोग से ही शहीदी स्मारकों का निर्माण करवाया जा रहा है।
शहीद स्मारक सिर्फ स्मारक तक ही नहीं बल्कि नौजवानों के लिए प्रेरणा का केंद्र भी बन रहे हैं, क्योंकि वहां स्मारक के साथ-साथ नौजवानों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए भी केंद्र बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में दो स्मारकों का निर्माण करवाया गया जहां एक स्मारक में अखाड़ा व दूसरे स्मारक में पार्क बनाया गया।
इसी तरह हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में ये भव्य शहीदी स्मारक बनाया जा रहा है, जिसके लिए भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी अपनी ओर से एक ईंट भेंट की थी।
यहां शहीदी स्मारक के अलावा लाईब्रेरी, गौरव संग्रहालय, ओपन थियेटर आदि का निर्माण करवाया जा रहा है।