चंडीगढ़, 14 अगस्त। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा जायज माँगों पर हमदर्दी से विचार करने के आश्वासन के बाद राज्य के private bus operators ने अपना प्रस्तावित रोष प्रोग्राम रद्द कर दिया है।
पंजाब भवन में प्राइवेट बस ऑपरेटरों के साथ मीटिंग में कैबिनेट मंत्रियों ने private bus operators की माँगों पर एक-एक कर विचार किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि मान सरकार उनकी मांगों के प्रति संजीदा है और समाज के सब वर्गों को साथ लेकर राज्य का विकास करना चाहती है।
कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि सरकार की नीति बिना किसी पक्षपात के सबको विभिन्न क्षेत्रों में रोजग़ार मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि private bus operators उद्योग से भी बड़ी संख्या में नौजवानों को रोजग़ार मिल रहा है। इसलिए उनकी जायज़ माँगों को हमदर्दी से विचारा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बस ऑपरेटरों को राहत देने के लिए ही सरकार ने हाल ही में एमनेस्टी स्कीम शुरू की थी।
मंत्रियों के आश्वासन के बाद समूह private bus operators की संस्था पंजाब मोटर यूनियन के प्रतिनिधियों ने अपना अगला रोष प्रोग्राम रद्द कर दिया।