कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने किया विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा का स्वागत
चंडीगढ़, 4 जनवरी – हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा का टोहाना के गांव दिवाना, नाथूवाल, रत्ताथेह व गांव ढेर में पहुंचने पर स्वागत किया। विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि वर्तमान सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए बिचौलियों को खत्म करने का कार्य किया है। सरकार ने सुनिश्चित किया है कि योजनाओं का सीधा लाभ नागरिकों तक पहुंचे। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा पानी के करोड़ रुपये माफ करने के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे लाभार्थियों से संवाद किया व नागरिकों को विकसित भारत बनाने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने सभी विभागों की योजनाओं को दर्शाती स्टॉल्स का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से रूबरू होते हुए विभागीय स्तर पर प्रदत्त सेवाओं को तत्परता से सरल तरीके से योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
श्री बबली ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की गारंटी है उसी तरह टोहाना में आपके भाई देवेंद्र सिंह बबली की विकास कार्यो की गारंटी है। केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किया गया देशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा – जनसंवाद कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सोच है कि पंक्ति के आखिरी छोर पर बैठे परिवार को सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों व योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ग्रामीण परिवारों को बड़ी राहत प्रदान करने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पानी के करोड़ों रुपये माफ किए। इस निर्णय के तहत सरचार्ज और ब्याज सहित बकाया पानी के शुल्क की 374.28 करोड़ रुपये की माफी को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस फैसले से फतेहाबाद व टोहाना विधानसभा क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी लाभ होगा। प्रदेश सरकार का यह फैसला ग्रामीण परिवारों पर वित्तीय भार को कम करने, आवश्यक संसाधनों तक समान पहुंच सुनिश्चित करने के सरकार के दृष्टिकोण को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि टोहाना विधानसभा में आज करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट तीव्र गति से करवाए जा रहे हैं।