कुरुक्षेत्र के नागरिकों को सरकार ने दी 2277 लाख रुपए की 7 परियोजनाओं की सौगात
चण्डीगढ़, 18 जुलाई –
हरियाणा के मुद्रण तथा लेखन सामग्री राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कुरुक्षेत्र के नागरिकों को एक साथ 22.77 करोड़ रुपए से अधिक लागत की 7 बड़ी परियोजनाओं की सौगात देने का काम किया है। इस सौगात के तहत 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है और एक परियोजना का उद्घाटन किया है।
सरदार संदीप सिंह ने जिला कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और कुरुक्षेत्र वासियों को 7 बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी है।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से फिरोजपुर झिरका से प्रदेशवासियों को 2741 करोड़ रुपए की 347 परियोजनाओं की अनोखी सौगात देने का काम किया है।
इससे पहले राज्य मंत्री ने लोक निर्माण विभाग की 3.10 करोड़ रुपये की लागत से पिहोवा रोड से खेड़ी मारकंडा और सिरसला कनीपला रोड, 69.42 लाख रुपए की लागत से पुराना बाईपास मार्ग, 24.42 लाख की लागत से पिपली में कुरुक्षेत्र रोड से सिरसला और शादीपुर सड़क, केडीबी के 1.35 करोड़ रुपए की लागत से सन्निहित सरोवर पर लगने वाली महर्षि दधीचि की प्रतिमा के निर्माण कार्य, केडीबी के ही 1.38 करोड़ रुपए की लागत से सोमेश्वर तीर्थ गुमथला गढु के निर्माण कार्य, सिंचाई विभाग की 7.45 करोड़ रुपये की पटेल नगर, हरिगढ़ भोरख से जोधपुरा-जंदेड़ी पर बनने वाले पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया तथा 8.55 करोड़ रुपए की लागत से नरवाना ब्रांच सिंगल स्पेन स्टील से बने पुल का उद्घाटन किया।
राज्य मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से कुरुक्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को लाभ मिलेगा। सरकार ने सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक की नीति को आधार मानकर प्रदेश का विकास करने का काम किया है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया और इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक शत-प्रतिशत पहुंचाने का काम किया।