चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने LPG की prices में कमी (less ) लाए जाने की मांग (demand) सरकार से की है।
उन्होंने Petrol-Diesel की prices में हुई कटौती को भी नाकाफी करार दिया है।
उन्होंने कहा कि यह कमी तो एक महीने में बढ़े दाम के बराबर है।
सैलजा ने कहा कि सरकार दरअसल, केवल वाहवाही लूटना चाहती है।
कांग्रेस नेत्री ने कहा कि सरकार का ध्यान लोगों को राहत पहुंचाने की तरफ नहीं है।
LPG के दामों में कटौती कर जनता को राहत दे सरकार – सैलजा
सैलजा ने याद दिलाया कि मार्च 2014 में LPG के domestic cylinders की price 410 rupees थी।
लेकिन, LPG की कीमत बढ़कर अब 900 रुपये (rupees) हो चुकी है।
यह केंद्र सरकार के 7 साल के कार्यकाल के दौरान दोगुने से भी अधिक है।
उन्होंने कहा कि Domestic Gas cylinder के दाम (price) लगातार बढ़ने से हर घर पर आर्थिक भार पड़ा है।
सैलजा ने कहा कि देश में करोड़ों गरीब परिवार ऐसे हैं, जिन्होंने सिलेंडर भरवाने बंद कर दिए हैं।
घर की महिलाएं फिर से धूएं में खाना बनाने पर मजबूर हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि जब भी Petrol-Diesel के दाम बढ़ते हैं तो जनता सवाल पूछती है।
सरकार इसका जवाब देने की बजाए सारा ठीकरा Petroleum companies पर फोड़ देती हैं।
इस तरह सरकार अपनी जिम्मेदारी से भागती है और केवल वाहवाही लूटने पर ध्यान लगाती है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश व देश की जनता सरकार की जेब काटने की कला को समझने लगी है।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्षा सैलजा ने कहा कि इसलिए विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनाव में BJP को trailer दिखा दिया है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में होने वाले संभावित चुनावों को देखते हुए केंद्र सरकार अभी से घबराने लगी है।
इसलिए Petrol-Diesel के दामों में मामूली सी कटौती कर लोगों का विश्वास जीतने की कोशिश भी नाकाफी साबित होने वाली है।