चंडीगढ़, 8 नवंबर। Haryana में रह रहे poor families की income बढ़ाने का फार्मूला बीजेपी सरकार ने तैयार कर लिया है।
सरकार अब इस category को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए विशेष एजेंडे पर काम करेगी।
सरकार प्रदेभर में इस कैटेगरी के लिए अंत्योदय ग्रामोदय मेले (Antyodaya Gramodaya Mela) लगाएगी।
इन मेलों में ऐसे परिवारों को स्वरोजगार से जोडा जाएगा।
यह खुलासा सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला में भाजपा OBC मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
poor families को इस तरह मिलेगा फायदा
सीएम के अनुसार परिवार पहचान पत्र योजना (Family ID) के जरिए Data collection कर Income verification का काम चल रहा है।
इसके लिए 6 विभागों की 40 योजनाओ के जरिए से स्वरोजगार स्थापित करवाने का काम फाइनल स्टेज पर है
poor families की इनकम बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से बैंकों से सहायता दी जाएगी।
दस-दस families की लिस्ट तैयार करें OBC मोर्चा पदाधिकारी
सीएम ने ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों से अपने आसपास के दस-दस poor families की लिस्ट भेजने का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग के हूनर की देश ही नही बल्कि विदेशों में भी जरूरत है।
सीएम ने कहा कि अर्थव्यवस्था में शिल्पकार व हुनर की अहम भूमिका होती है।
उन्होंने कहा कि शिल्पकारों के हुनर को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में सूरजकुंड में साल में दो बार मेला लगेगा।
मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में पहली बार स्किल को बढ़ावा देने के लिए स्किल मंत्रालय का गठन किया है।
इसी कडी ने प्रदेश सरकार ने हुनर को ओर तराशने के लिए पलवल में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय खोला है।
इसके साथ ही प्रदेश में कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर भाजपा OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ के लक्ष्मण विशेष तौर पर मौजूद रहे।
जबकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सासंद श्री नायब सिंह सैनी, सासंद रतन लाल कटारिया भी मौजूद थे।