चंडीगढ़, 20 अक्तूबर। Cancer Relief Fund के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है।
इसको लेकर पंजाब में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने राज्य सरकार को पत्र लिखा है।
चीमा ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से Chief Minister’s Cancer Relief Fund तुरंत जारी करने की मांग की है।
अपने पत्र में उन्होंने कहा कि फंड जारी होगा तो पीड़ितों को बड़ी राहत मिल जाएगी।
फंड जारी होने से पीड़ित अपना इलाज करवा सकेंगे।
चीमा ने याद दिलाया कि पंजाब सरकार ने द्वारा मुख्यमंत्री कैंसर राहत फंड बनाया था।
यह कदम तो उठ गया लेकिन, लंबे समय से कैंसर पीड़ितों को सहायता नहीं दी जा रही है।
चीमा ने कहा कि इस स्थिति में मरीज बिना इलाज करवाए मौत के मुंह में जा रहे हैं।
Cancer Relief Fund न मिलने से ये बने हुए हालात
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से लोग कैंसर जैसी भयानक बीमारी से जूझ रहे हैं।
मालवे का बड़ा हिस्सा कैंसर की चपेट में बुरी तरह आया हुआ है।
चीमा ने कहा कि पंजाब में कैंसर जैसी भयानक बीमारी का इलाज सस्ता नहीं है।
पंजाब के लोग इलाज करवाने के लिए राजस्थान व दिल्ली के अस्पतालों में जाते हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब में अच्छा इलाज नहीं है और इसी कारण कैंसर ट्रेन राजस्थान जाती है।
चीमा ने कहा कि यह पंजाब सरकार के हैल्थ सिस्टम की पोल खोलने वाली बात है।
आप’ नेता ने कहा कि कई परिवारों ने कैंसर पीड़ितों के इलाज के लिए जमीन-जायदाद व गहने तक बेच दिए हैं।
उन्होंने कहा कि अधिकांश कैंसर के मरीज भूमिहीन गरीब परिवारों से हैं।
कैंसर पीड़ित व्यक्ति के परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई हैं। ज्यादातर इलाज करवाने में असमर्थ हैं।
अधिकांश कैंसर के मरीज वे हैं जिनके पास जमीन तक नहीं है।
चीमा ने कहा कि सरकार, दिल्ली सरकार की तरह पीड़ितों को मुफ्त इलाज का प्रबंध करे।