चंडीगढ, 17 सितंबर। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व हरियाणा के सहप्रभारी डा. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में निकाली जा रही किसान मजदूर खेत बचाओं यात्रा का अंतिम चरण आज शनिवार 18 सितंबर को फरीदबाद से शुरू होगा। जहां से चलकर एक दिन बाद रविचार को पलवल में समाप्केत होगी।
मालूम हो कि केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानूनों के विरूद्व आंदोलन पर बैठे किसानों के समर्थन में खड़ी आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की प्रत्येक विधानसभाओं में यात्रा शुरु की थी। इसका समापन पहले 13 सितंबर को पलवल में किया जाना था लेकिन, 12 व 13 सितंबर को मौसम विभाग द्वारा दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी देने के कारण यात्रा को आगे बढाया गया था।
इसी के तहत अब यात्रा का चैथा व अंतिम चरण का 19 सितंबर को पलवल में किया जाएगा। जबकि एक दिन पूर्व 18 सितंबर को यात्रा फरीदाबाद से सुबह 11 बजे से चलकर अगले दिन पलवल पहुंचेगी।
इससे पहले यात्रा अपने तीन चरण, पूर्वी जोन, पश्चिम व उत्तरी जोन को भरपूर समर्थन के साथ पूरी कर चुकी है। अंतिम चरण दक्षिण जोन है।
गुप्ता ने बताया कि यात्रा पूरेे हरियाया की सभी विधानसभाओं व जिलों सेे आठ दिनों में करीबन 4000 हजार किलोमीटर के रास्ते को कवर करेगी।
यात्रा का नेत्तृव हरियाणा के आप सहप्रभारी व राज्यसभा सांसद डा सुशील गुुप्ता ने खूद संभाला हुआ है।
यात्रा का नेत्तृव हरियाणा के आप सहप्रभारी व राज्यसभा सांसद डा सुशील गुुप्ता ने खूद संभाला हुआ है।
उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि किसान मजदूर खेत बचाओं यात्रा का मुख्य केन्द्र सरकार द्वारा लागू तीन काले कृषि कानून को रदद करवाने के उददेय से किसानो को न्याय दिलाना है।