स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने छछरौली अनाज मंडी में 1 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी सडक़ों का किया शिलान्यास
चंडीगढ़, 5 फरवरी- हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि प्रदेश के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा सर्वे करवाया जाएगा, ताकि लोगों को बिना मांगे जरूरत के अनुसार सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकें। केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाकर लोगों की आवाजाही को आसान बनाया गया है।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विकास कार्यों की छड़ी लगा दी गई है। यब बात स्कूल शिक्षा मंत्री ने आज यमुनानगर के छछरौली की अनाज मंडी में 1 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाली सीसी की सडक़ों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मंडी में सीसी सडक़ बनने से किसानों और आढ़तियों को काफी लाभ पंहुचेगा। यह आढ़तियों और किसानों की काफी पुरानी मांग थी जिसको पूरा कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि बड़े कार्य हमारे क्षेत्र में हमने मुख्यमंत्री से मांगे थे, वह सब पूरे हो गए है और कुछ पर काम चल रहा है। डारपुर से इब्राहिमपुर व खिल्लोवाला से जाटोवाले के रास्ते को मंजूरी मिल गई है और जल्दी ही इस पर काम चालू हो जाएगा।
मंत्री ने कहा कि छछरौली में आईटीआई की मांग किसी ने नहीं की थी,परंतु हमने जरूरत समझी उसे मंजूर करवाया और बनवाया। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा में लड़कियों के 73 कॉलेज बनाए गए। अब किसी लडक़ी को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 20 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ता।
प्रदेश के हर ब्लॉक में मॉडल संस्कृति स्कूल बनाए गए और प्रत्येक ब्लॉक में पीएमश्री स्कूल खोले गए। शीघ्र ही प्रत्येक ब्लॉक में 2 पीएमश्री स्कूल खोलने की योजना है।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लोगों की मांग पर छछरौली को उपमंडल का दर्जा दिया गया, शीघ्र ही छछरौली में सरकारी कार्यालयों के लिए मिनी सचिवालय बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यमुनानगर में रेलवे लाइन बनाने के लिए 876 करोड़ रुपये मंजूर भी किए गए। इस रेलवे लाइन बनने से यहां के नागरिकों को काफी सुविधा मिल सकेगी।