विकास एवं पंचायत मंत्री गांव घासेड़ा में आयोजित विकसित भारत-संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल
चंडीगढ़, 7 दिसंबर – हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने वीरवार को गांव नूहं के गांव घासेड़ा में विकसित भारत-संकल्प यात्रा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सभी पात्र लोगों को लाभ देना है। इस यात्रा से गरीब व पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का उत्थान होगा और वह मुख्यधारा से जुड़ेगा। इस अवसर पर पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया और उपस्थित लोगों को संविधान के पालन करने की शपथ दिलाई, साथ ही विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से लाभार्थियों ने सरकारी योजनाओं से जुड़े अपने अनुभव को भी साझा किया।
पंचायत मंत्री ने कहा कि यह यात्रा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रव्यापी पहल है। यह यात्रा देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे इस यात्रा के दौरान अधिक से अधिक योजनाओं को लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई नई योजनाएं आरम्भ की हैं। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीणों को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर वक्फ बोर्ड के प्रशासक श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। इस यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को उनके घर-द्वार पर सरकारी कार्यालयों की सेवाओं का लाभ मिल रहा है।