चंडीगढ़, 16 सितंबर। हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रोहतक जिले से दो लाख रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसके कब्जे से एक पिस्टल और चार कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिला पानीपत निवासी रोहित रूहल उर्फ बच्ची के रूप में हुई है।
आरोपी ने तकरीबन एक साल पहले गुरुग्राम में अपने साथियों के साथ मिलकर इंस्पेक्टर सोनू मलिक पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी, जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया थे।
आरोपी का नाम पानीपत रिफाइनरी मैनेजर के अपहरण मामले में भी सामने आया था, जिसमें आरोपी अभी तक फरार था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना देने पर दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।
आरोपी को एसटीएफ हिसार की टीम ने थाना आईएमटी रोहतक इलाके से नाजायज हथियार सहित गिरफ्तार किया। मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।