चंडीगढ़, 10 नवंबर। हरियाणा पुलिस ने Hindustan Petroleum की पाइपलाइन से oil theft में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश किया है।
मामले में फतेहाबाद जिले से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
Haryana Police (हरियाणा पुलिस) के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान Bhiwani जिले के कृष्ण, मैनपुरी (यूपी) के रंजीत व मुरादाबाद के फिराद अली के रूप में हुई है।
गांव के पास से गुजरने वाली Hindustan Petroleum की पाइपलाइन से चोरी करता था गिरोह
आरोपी अबतक अहरवां गांव के पास से गुजरने वाली Hindustan Petroleum की भूमिगत पाइपलाइन से करीब आठ हजार लीटर तेल चोरी कर चुके हैं।
तेल कंपनी को पंजाब के रामा मंडी से बहादुरगढ़ जाने वाली underground pipeline से तेल चोरी की जानकारी मिली थी।
इसपर उन्होंने सूचना पुलिस को दी।
शिकायत मिलने पर पुलिस टीम ने चोरी में शामिल गिरोह का पता लगा लिया।
आरोपियों को गांव बडोपल के पास से काबू किया गया।
आरोपियों के दो अन्य साथियों के नाम भी सामने आए हैं।
पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
इस गिरोह के भंडाफोड़ को अपनी बड़ी उपलब्धि करार दिया है।
पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि अंडरग्राउंड पाइपलाइल से तेल चोरी से आगजनी का खतरा भी हो सकता है।