चंडीगढ़, 12 अक्तूबर। हरियाणा में पर्याप्त मात्रा में खाद है और इसकी किसी प्रकार की कमी नहीं है।
यह दावा कृषि व किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने विभाग के अधिकारियों व खाद निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक के दौरान किया।
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश के किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो।
उन्होंने कहा कि जिलों में खेती लायक जमीन के हिसाब से किसानों को अगामी फसलों की बुआई के लिए खाद वितरित किया जाए।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरसों की बुआई वाले क्षेत्रों में डिमांड के हिसाब से खाद उपलब्ध करवाकर सही वितरित किया जाए।
उन्होंने कहा कि गेंहू फसल की बुआई को ध्यान में रखकर जिला स्तर पर खाद का डाटा तैयार होना चाहिए कि जिले में खाद की कितनी जरूरत है।
बैठक में अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि केंद्र सरकार ने वादा किया है कि सरसो व गेंहू की फसलों की बुआई के लिए और अधिक डीएपी खाद की सप्लाई बढ़ाई जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को सरसों की बुआई के समय एसएसपी खाद प्रयोग करने के लिए जागरूक करे क्योंकि यह सरसों की खेती के लिए लाभकारी है।
इस अवसर पर खाद कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि आगामी रबी फसलों की बुआई के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी, एनपीके, एसएसपी खाद उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि सरसों के लिए एसएसपी खाद सबसे अच्छा है क्योंकि उसमें फासफोरस के अलावा सल्फर तत्व भी होता है।
गेंहू की बुआई में एनपीके खाद का प्रयोग करें, इसमें तीन मुख्य तत्वों की मात्रा होती है और पैदावार भी अच्छी होती है।
कृषि मंत्री ने खाद कम्पनियों के प्रतिनिधियों को कहा कि कम्पनियों के डीलर द्वारा खाद के साथ कुछ दवाईया किसानों को खरीदने के लिए कहा जाता है जो ठीक नहीं है ।
डीलरों को निर्देश दिए जाएं कि खाद के साथ दवाई न दी जाए, ताकि किसानों का खर्चा भी कम हो और उनको खाद भी मिल जाए।