10 साल बाहरी एम पी को झेला चंडीगढ़ की हालत बदतर हुई
आप पार्षद प्रेमलता ने आज सभी पार्टियों से लोकसभा चुनाव में लोकल कैंडिडेट को टिकट देने की अपील की ।प्रेमलता ने कहा कि बाहरी प्रत्याशी को न तो चंडीगढ़ की जरूरते न ही मुद्दों का पता होता है।लोगो की एक भी समयस्या का समाधान नही हुआ।
प्रेमलता ने कहा इंडस्ट्री से लेकर हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट जिस में लोग सालो साल से जरूरत के मुताबिक बदलाव,फ्लोरवाइज रजिस्ट्री गांव का लाल लकीर बढ़ाने या विकास करना,कॉलोनी के लोगो को मालिकाना हक और कर्मचारियों की समस्याएं एक भी काम 10 वर्ष में सांसद नही करवा पाई।
प्रेमलता ने आगे कहा कि किरण खेर सांसद की वजह से मेट्रो प्रोजेक्ट 10 वर्ष पीछे चल गया,न ही डंपिंग ग्राउंड का कुछ हुआ न ही पर्किंग का कोई हल हुआ।जब जब चण्डीगढ़वासियो को सांसद की जरूरत हुई तब ही वह मुंबई थी।कभी कोई भी टैक्स लगा किरण खेर ने कोई विरोध नही किया।चंडीगढ़ में कानून व्यवस्था चोपट हो चुकी है लेकिन सांसद नही बोलती।
प्रेमलता ने कहा कि अगर स्थानीय व्यक्ति सांसद होगा। तभी चंडीगढ़ के लोगो के काम होंगे
इसी लिए मेरी सभी राजनीतिक दलों से अपील है कि सांसद टिकट स्थानीय व्यक्ति को दिया जाए।

