मोगा, 1 जून। पंजाब पुलिस ने Khalistan Tiger Force (KTF) से जुड़े एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।
आरोपी डेरा प्रेमी मर्डर के, Khalistan Tiger Force के हरदीप निज्जर के गाँव में पुजारी पर फायरिंग, सुक्खा लम्मा मर्डर केस और मोगा के सुपर शाईन मर्डर केस में शामिल मुख्य शूटरों में से एक है।
इस गिरफ्तारी के साथ इस संगठन के कुल तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कमलजीत शर्मा उर्फ कमल के रूप में हुई है।
पंजाब के DGP दिनकर गुप्ता के अनुसार कमल मूल रूप से Moga के गाँव डाला का रहने वाला है
उसे मोगा पुलिस ने जिले के नत्थूवाला जदीद के पास से गिरफ्तार किया है।
कमल के पास से चार .315 बोर पिस्तौलों समेत 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
बता दें कि पुलिस ने इससे पहले 22 मई को कमल के दो साथियों लवप्रीत सिंह उर्फ रवि और राम सिंह उर्फ सोनू को मोगा से गिरफ्तार किया था।
ये तीनों आरोपी Khalistan Tiger Force के Canada के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर के आदेश पर वारदातों को अंजाम देते थे।
निज्जर को सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया था।
इसके अलावा उनके तीन और Khalistan Tiger Force के master mind की पहचान अर्शदीप, रमनदीप और चरनजीत उर्फ रिंकू बेहला के तौर पर हुई है
जो Surrey (BC) Canada में छिपे हुए हैं और पंजाब पुलिस अब इन लोगों को भी भारत लाने की कोशिश कर रही है।
गुप्ता के अनुसार कमल से एक महेन्द्रा बोलेरो भी बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल वे जाली रजिस्ट्रेशन नंबर CH01 AF601 लगाकर कर रहे थे।
कमल के पास से तीन मोटरसाईकल जिनमें Hero Honda Splender (PB05 AJ 5965), Bajaj Pulsar(PB10 FY4357) और Bajaj CT 100 (PB29 AB2642) भी बरामद की गई हैं
जिनको भगता भाईका में डेरा प्रेमी केे मर्डर, Phillour में पुजारी पर फायरिंग और सुपर शाईन मर्डर में इस्तेमाल किया गया था।
SSP मोगा हरमनबीर सिंह गिल ने आरोपी से शुरुआती पूछताछ के आधार पर खुलासा किया कि कमल को वरदातों को अंजाम देने के लिए हवाला और Western Union के द्वारा अपने कनाडा में रह रहे साथियों द्वारा बड़ी संख्या में पैसा भेजा जा रहा था।
कमल ने खुलासा किया कि निज्जर और उसके कनाडा के तीन और सहयोगियों ने भरोसा दिया था कि यदि वह वारदात करते समय पकड़ा भी गया तो उसके केस की पैरवी बड़े वकीलों से करवाई जाएगी।
गिल ने बताया कि आरोपी के साथी लवप्रीत सिंह उर्फ रवि से पूछताछ के बाद मोगा पुलिस ने मोगा में Super Shine कपड़े के मालिक की हत्या में इस्तेमाल की गई 0.32 बोर की पिस्तौल भी बरामद की गई है।
इस गुट से अब तक कुल पाँच .32 बोर पिस्तौल, सात .315 बोर पिस्तौलें और एक .12 बोर देसी पिस्टल बरामद की गई हैं।