चंडीगढ़, 30 अप्रैल। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘कांग्रेेस पार्टी एक गद्दार पार्टी है, कांग्रेस पार्टी एक शत्रु पार्टी है तथा कांग्रेस पार्टी पाकिस्तानवादी पार्टी है तथा इनको (कांग्रेस) तो हिंदुस्तान में रहने का भी अधिकार नहीं है’’। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेेस के लिए पाकिस्तान का बॉर्डर कुछ समय के खोल देना चाहिए ताकि सभी कांग्रेसी पाकिस्तान चले जाएं’’।
कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘पाकिस्तान को ऐसा जवाब मिलेगा जैसा उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा क्योंकि जो हरकत की गई है उसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार कह चुके हैं कि इनको माकूल जवाब दिया जाएगा तथा यह पक्का है कि जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं तो वह जरूर होता है’’।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत दिनों ही एक बैठक में सेना को फ्री हैंड दिया है जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री जो कर रहे हैं वह देश हित के लिए कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने हमेशा फौजों व अन्य अधिकारियों को अपनी काबिलियत के अनुसार काम करने की छूट दी है।
पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों द्वारा पानी के मुद्दे पर दिए बयान के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘आज देश युद्ध के मुहाने पर खड़ा है और ऐसे समय में सभी को एकजुटता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश का बच्चा-बच्चा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ खडा है और ऐसे समय में आपसी विवाद को नहीं उठाना चाहिए’’। उन्होंने कहा कि ‘‘पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है और इसका दायित्व भी ज्यादा बनता है और पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान साहब को अपने ब्यान को वापिस ले लेना चाहिए तथा सभी प्रांतों को इस समय एकता दिखाने की जरूरत है’’।