चंडीगढ़, 30 दिसंबर। पंजाब के सीईओ डॉ. एस. करुणा राजू ने ट्रांसजैंडरों (transgenders) को पंजाब विधानसभा चुनाव में वोट के अधिकार का प्रयोग करने का न्योता दिया।
सीईओ डॉ. राजू व अतिरिक्त सीईओ अमनदीप कौर ट्रांसजैंडर भाईचारे के प्रतिनिधियों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग कर रहे थे।
जिससे योग्य ट्रांसजैंडर वोटरों के 100 प्रतिशत नामांकन के लिए रणनीति तैयार की जा सके।
हमसफर ट्रस्ट से यशविन्दर सिंह, नैटरीच से स्मृति आचार्य और मानसा फाऊंडेशन से मोहनी महंत ने मीटिंग में हिस्सा लिया।
transgenders को वोटर आईडी कार्ड बनाने में नहीं आने दी जाएगी मुश्किल
सीईओ डॉ. राजू ने हर जिले में ट्रांसजैंडर भाईचारे से जुड़े जिला कोआर्डीनेटर नियुक्त करने का सुझाव दिया।
जो ट्रांसजैंडर वोटरों के वोटर आईडी कार्ड बनाने में मदद करेंगे।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि transgenders को अपने वोटर आईडी कार्ड बनाने में कोई मुश्किल नहीं आयेगी।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने दस्तावेज़ों की प्रक्रिया को भी सरल बना दिया है।
रिहायशी सबूत न होने की सूरत में ट्रांसजैंडर सिर्फ़ अंडरटेकिंग देकर अपने आप को वोटर के तौर पर रजिस्टर कर सकते हैं।
डॉ. राजू ने बताया कि स्वीप प्रोग्राम के तहत ट्रांसजैंडरों को वोटिंग अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
डॉ. राजू ने एक वर्कशॉप या सैमीनार का आयोजन करने की मांग को भी स्वीकार किया।
वोटर अपने आप को वोटर के तौर पर रजिस्टर करने के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं।
वे 1950 पर भी कॉल कर सकते हैं।
इसके अलावा ऐंडरायड और आईओएस पर उपलब्ध वोटर हेल्पलाइन ऐपलीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं।