चंडीगढ़, 7 अगस्त- हरियाणा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के षार्प षूटर (दवेंदर बम्भीहा ग्रुप) के लिए काम करने वाले दो शार्पशूटरों को पंचकूला जिले से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चिडीमार मोहल्ला कच्चा बाजार अंबाला कैंट निवासी सौरभ उर्फ माऊ और कुम्हार मंडी, कच्चा बाजार, अंबाला कैंट के अर्जुन उर्फ अज्जू के रूप में हुई है।
अपराध जांच एजेंसी की एक टीम ने विशेष इनपुट मिलने के बाद दोनों को अवैध हथियारों के साथ नालागढ़-पिंजौर रोड से काबू किया।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ काम करते थे और अब दोनों दवंेदर बम्भीहा ग्रुप के कहने पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मैंम्बरों को मारने की फिराक में आए थे।
दोनों के खिलाफ हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हत्या, डकैती, मारपीट, फायरिंग और आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों दर्ज हैं।
दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।