सैलजा ने सीएमआईई रिपोर्ट की आड़ लेकर सरकार को घेरा
चंडीगढ़, 3 सितंबर। BJP-JJP सरकार की नाकामियों के चलते बेरोजगारी बढ़ी है।
यह बात हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने यहां जारी बयान में कही।
उन्होंने इस सिलसिले में सीईएमआईई की ताजा रिपोर्ट का हवाला दिया।
रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश की बेरोजगारी दर 35.7 % पर पहुंच गई है, जो देश में सबसे अधिक है।
सैलजा ने कहा कि विफलताओं में अव्वल स्थान पर रहना प्रदेश सरकार के लिए बेहद शर्मनाक बात है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि सीएमआईई के आंकड़े देखें तो अगस्त में देश में बेरोजगारी की औसत दर 8.32 % रही।
जबकि, हरियाणा में यह इसके मुकाबले 4 गुणा से अधिक बढ़कर 35.7 % हो गई है।
यह दर जुलाई महीने के मुकाबले और अधिक बढ़ी है। यह पांच साल में दूसरी सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है।
जबकि, जुलाई की बात करें तो हरियाणा में बेरोजगारी की दर 28.1 % थी।
यानी, BJP-JJP गठबंधन सरकार की अदूरदर्शिता के चलते हरियाणा की बेरोजगारी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की यह दर देश के तमाम छोटे-बड़े राज्यों में सबसे ऊपर है।
हरियाणा में शहरों में बेरोजगारी दर जुलाई में 38.4 % थी जो अगस्त में 39.2 % हो गई है ।
वही गांवों में दर 21 % थी जो अगस्त में बढ़कर 33.6 % हो गई है।
सैलजा ने कहा कि इस सरकार की नीयत में हरियाणा के युवाओं को रोजगार देना है ही नहीं।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नाकामियों के कारण प्रदेश में उद्योग धंधे तबाह हो चुके हैं।
बड़े-बड़े उद्योग प्रदेश से पलायन कर रहे हैं। प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां खत्म हो चुकी हैं।
सरकारी नौकरियां यह सरकार देना नहीं चाहती है।
सैलजा ने आरोप लगाया कि इस सरकार में तीन दर्जन से अधिक ज्यादा पेपर लीक हो चुके हैं।