हरियाणा से भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद एवं क्षेत्रवाद को किया खत्म
चंडीगढ 2 नवंबर – केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पिछले 9 वर्षों में अन्तोदय की भावना से निस्वार्थ भाव से जनसेवा करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हरियाणा से भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद व क्षेत्रवाद की राजनीति को खत्म किया है। विकास कार्यों के लिए केन्द्र सरकार की ओर से हरियाणा प्रदेश को पिछले 9 वर्षों में 1 लाख 32 हजार करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई है जबकि इससे पहले कांग्रेस के 10 सालों के कार्यकाल में केवल 40 हजार करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई।
श्री अमित शाह आज हरियाणा गठन के 57 वर्ष पूरे होने पर दानवीर कर्ण की नगरी करनाल में आयोजित अन्तोदय महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
हरियाणा की पावन धरती को प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा किसानों व वीरों की भूमि है। यहां पर किसान देश का अन्न भंडारण भरता है तो वहीं जवान सीमाओं की रक्षा करता है।
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकाल में राम मंदिर के निर्माण को वर्षों तक लटकाये रखा। हरियाणा की जनता ने बीजेपी के पक्ष में दूसरी बार जनाधार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता सौंपी और अब वे 22 जनवरी 2024 में अयोध्या में राम मंदिर का शुभारंभ करने जा रहे है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे आज हरियाणा द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का लाभ उठाते हुए 22 जनवरी को इस भव्य कार्यक्रम के गवाह बने।
श्री अमित शाह ने कहा कि केन्द्र व हरियाणा की बीजेपी सरकार ने देश व प्रदेश दोनों को गत 9 वर्षों में विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को 9 सालों में 7 आईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स, 700 मेडिकल कॉलेज और 54 हजार किलोमीटर लम्बे नेशनल हाईवे जैसे विकासात्मक परियोजनाएं दी है, उसी तर्ज पर हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 77 नए कॉलेज, 13 विश्वविद्यालय, 8 मेडिकल कॉलेज, 2 नए एयरपोर्ट, 16 नए अस्पताल के साथ-साथ 28 हजार किलोमीटर से अधिक नई सड़कों का जाल बिछाया है। उन्होंने कहा कि विकास कैसे होता है कांग्रेस पार्टी नरेन्द्र मोदी व मनोहर लाल की डबल इंजन सरकार के एक-एक पृष्ठ को पलट कर देख लें।
श्री अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल बधाई के पात्र है कि चाहे सरकार की वर्षगांठ हो या हरियाणा दिवस की स्थापना का अवसर हो हर अवसर को गरीब कल्याण के उद्देश्य से मनाते इससे अच्छा तरीका कोई हो नहीं सकता। श्री मनोहर लाल पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धांत को साकार कर रहे है।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की पीठ थपथपाते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार ने बडा परिवर्तन लाते हुए हरियाणा को एक विकसित राज्य बनाने का काम किया। हरियाणा जैसे प्रदेश से भ्रष्टाचार को समाप्त करना, कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखना एक कठिन चुनौती थी जिसे श्री मनोहर लाल ने बखूबी तरीके से पूरा किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी हरियाणा व देश का विकास नहीं कर सकती और कांग्रेस के कार्यकाल में तो देश सुरक्षित भी नहीं था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सेवाओं को आधुनिक बनाया और साथ ही सीमा पर सैनिकों को अच्छे और आधुनिक हथियार से लैस करवाया है। वन रैंक वन पेंशन जवानों की लम्बे समय से चली आ रही जवानों की मांग को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35 ए को 5 अगस्त 2019 को हटवाने का कार्य किया। साथ ही पुलवामा हमले के बाद 10 दिनों में सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से पाकिस्तान को उनके घर में घुसकर सबक सिखाया। उन्होंने इस भारी जनसमूह में लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले केन्द्र व हरियाणा विधानसभा के चुनावों में फिर से सभी सीटों पर कमल खिलाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के हाथ मजबूत करें।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, राज्यसभा सांसद व हरियाणा बीजेपी प्रभारी श्री बिप्लब देब, हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल, सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, लोकसभा सांसद एवं हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री नायब सिंह सैनी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, सांसद श्री रमेश कौशिक, श्री कृष्ण लाल पंवार, श्री कार्तिकेय शर्मा, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में विधायक, अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे